पौंग डैम से जुड़ा बड़ा फैसला! पंजाब के किसानों और जनता को मिलेगी राहत

हाजीपुर
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के तहत आने वाले पौंग डैम प्रबंधन ने एक महत्वपूर्ण और राहत भरा फैसला लेते हुए डैम से पानी की निकासी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी है। यह निर्णय उन सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और ब्यास दरिया के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, जो पिछले कुछ दिनों से जलस्तर बढ़ने से जूझ रहे थे।
जानकारी के अनुसार गत माह हिमाचल में हुई भारी बरसात के कारण पौंग डैम की महाराणा प्रताप झील में जलस्तर बढ़ने से डैम प्रबधन द्वारा स्पिलवे तथा ट्रवाइनों द्वारा भारी मात्रा में पानी ब्यास दरिया में छोड़े जाने से ब्यास किनारे बसे पंजाब हिमाचल के लोगों को भारी मुश्किलों का समाना करना पड़ा था। हिमाचल और पंजाब में बारिश का प्रकोप कम होने से अभी डैम ने पानी छोड़ना कम किया ही था कि मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का हाई अलर्ट जारी कर दिया, जिस कारण डैम प्रबंधन को फिर पानी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
इससे ब्यास दरिया किनारे लोगों की फिर चिंताएं बढ़ गई थीं, लेकिन बारिश कम होने के कारण पौंग डैम प्रबंधन ने पानी छोड़ना बंद कर दिया। यह कदम बारिश की कम होने और डैम में जलस्तर को संतोषजनक ढंग से नियंत्रित करने के बाद लिया गया है। डैम में जलस्तर अब नियंत्रण सीमा के भीतर है। निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए डैम के फ्लड गेटों से पानी छोड़ना तुरंत बंद कर दिया है। जिससे सामान्य जनजीवन जल्द ही पटरी पर लौट सकेगा।
What's Your Reaction?






