सीएम ने सोशल मीडिया पत्रकारों से की मुलाकात, जिम्मेदारी से खबरें दिखाने की अपील

Aug 7, 2025 - 11:14
 0  6
सीएम ने सोशल मीडिया पत्रकारों से की मुलाकात, जिम्मेदारी से खबरें दिखाने की अपील

चंडीगढ़

सीएम नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ निवास पर प्रदेशभर से आने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक व यूट्यूब) के न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन हरियाणा के प्रतिनिधियों ने सीएम को पुष्प गुच्छ भेंट किया। वहीं, एसोसिएशन की मांग पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सीएम सैनी ने कहा कि सोशल मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम बन चुका है। इसकी हर सूचना समाज और व्यक्ति पर गहरा प्रभाव छोड़ती है। उन्होंने सोशल मीडिया न्यूज चैनलों के पत्रकारों से आह्वान किया कि वे तथ्यों पर आधारित ग्राउंड रिपोर्टिंग को प्राथमिकता दें, ताकि जनविश्वास बना रहे। सैनी ने बताया कि वे स्वयं समय निकालकर सोशल मीडिया देखते हैं और कई बार वहीं से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी देते हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0