कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो हमेशा से ही चर्चा में रहा, अब शो में होगी Navjot Sidhu की वापसी!

Jun 9, 2025 - 13:14
 0  7
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो हमेशा से ही चर्चा में रहा, अब शो में होगी Navjot Sidhu की वापसी!

पंजाब 
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो हमेशा से ही चर्चा में रहा है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के निर्माताओं ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी का ऐलान किया है। जी हां,  सिद्धू नेटफ्लिक्स सीरीज़ में अर्चना पूरन सिंह के साथ दिखाई देंगे। वहीं उनके प्रशंसक इस खबर को सुनकर बहुत खुश हैं। 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के निर्माताओं ने सोमवार यानी 9 जून को ऐलान किया कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू लोकप्रिय नेटफ्लिक्स स्केच कॉमेडी टॉक शो के तीसरे सीज़न का हिस्सा होंगे, उक्त जानकारी इंस्टाग्राम पेज पर शेयर हुई। पोस्ट में लिखा है, "एक कुर्सी पाजी के लिए प्लीज. हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी होगी. उन्हें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीज़न में देखें, जो 21 जून से रात 8 बजे सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।  
 
शो में वापसी के बारे में बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आना ऐसा लगता है जैसे मैं फिर से घर लौट रहा हूं। यह मेरे लिए एक घर की दौड़ है। हमने लोगों की आवाज़ सुनी, कई प्रशंसकों और शुभचिंतकों को जो हमारी बातचीत पसंद करते हैं और और भी देखना चाहते हैं। सिद्धू ने आगे कहा, "एक मुस्कुराहट के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता, लेकिन इसकी कीमत लाखों डॉलर होती है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो मानवता के लिए खुशहाली लाने के लिए परमात्मा की सद्भावना का एक माध्यम है — इसका हिस्सा बनकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0