गिरिडीह स्टेशन की बदहाली देख चौंके वाणिज्य प्रबंधक, जताई चिंता

Jul 24, 2025 - 11:44
 0  6
गिरिडीह स्टेशन की बदहाली देख चौंके वाणिज्य प्रबंधक, जताई चिंता

गिरिडीह

पूर्वी रेलवे के प्रमुख वाणिज्य प्रबंधक उदय शंकर झा ने अपनी टीम के साथ गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म की स्थिति, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। हालांकि इसे पहले ईस्ट रेल जोन के अब तक कई बड़े अधिकारी अपनी टीम के साथ स्टेशन का जायजा ले चुके है और बड़े- बड़े वादे कर चुके है, लेकिन स्टेशन की सूरत नहीं बदली।  

आज यानी गुरुवार को वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशन को देखा तो चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इतने दशक पुराना स्टेशन की लोकप्रियता नहीं होना बड़े अफ़सोस की बात है जबकि गिरिडीह कई मायनो में ख़ास है तो इसका कायाकल्प होना भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि लिहाजा, वणिज्य प्रबंधक होने के नाते वो अपना रिपोर्ट ईस्ट जोन को देंगे और सिफारिश करेंगे कि गिरिडीह स्टेशन में यात्री ट्रेन की सुविधा दिया जाए और अधिक से अधिक ट्रेन की संख्या दी जाए।

वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि वेटिंग रूम की हालात खराब है और फिटिंग रूम का इस्तेमाल नहीं हो रहा और इनके दुर्दशा का कारण सिर्फ यात्री ट्रेनों की संख्या में कमी होना है। वो डिवीजन से मांग करेंगे कि अब गिरिडीह स्टेशन मे बदलाव किया जाए। वहीं, वाणिज्य प्रबंधक द्वारा गिरिडीह पहुंचने के बाद लोजपा नेता राजकुमार राज के साथ गिरिडीह स्टेशन प्रबंधक जाकिर हुसैन समेत कई अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0