सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद प्रत्याशी घोषित, बाबूलाल मरांडी ने जताई खुशी

Aug 18, 2025 - 10:44
 0  6
सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद प्रत्याशी घोषित, बाबूलाल मरांडी ने जताई खुशी

रांची

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के नेताओं ने बीते रविवार को पूर्व राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर शुभकामनाएं दीं।

राधाकृष्णन ने कहा कि राष्ट्र को उनके लंबे सार्वजनिक जीवन के अनुभव से लाभ होगा। झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘झारखंड के पूर्व राज्यपाल एवं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका व्यापक राजनीतिक अनुभव और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण निश्चय ही संसदीय प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा।''

भाजपा नेता एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ‘एक्स' पर पोस्ट में कहा, ‘‘ महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन जी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर हार्दिक अभिनंदन। उनके लंबे सार्वजानिक जीवन के अनुभव का लाभ देश को मिलेगा। उनकी सफलता की कामना करता हूं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0