बाबा बैद्यनाथ धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

Jul 11, 2025 - 13:14
 0  6
बाबा बैद्यनाथ धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

देवघर

श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गई है। आज श्रावण मास का पहला दिन है। झारखंड के देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

बताया जा रहा है कि तड़के सुबह 3 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद कांचा जल स्नान और पारंपरिक सरदारी पूजा विधि से भगवान शिव की पूजा की गई। पूजा के बाद अरघा से जल अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह से ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर 'बोल बम' के जयघोष से गूंज रहा है। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं और जलाभिषेक कर रहे हैं।

बता दें कि बीते गुरुवार शाम से ही कांवरियों की भीड़ देवघर पहुंचने लगी थी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पार्किंग और जलाभिषेक की व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया है। शहर के विभिन्न हिस्सों में पार्किंग, शटल सेवा, ड्रोन निगरानी, एआई आधारित कैमरे, सीसीटीवी, चैटबोट और हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं सक्रिय कर दी गई हैं। इसके अलावा अब श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर से बासुकीनाथ जाने के लिए स्टेशन या बस स्टैंड जाने की जरूरत नहीं क्योंकि बाबा मंदिर के पास से ही बासुकीनाथ के लिए सीधी बस मिल जाएगी।  प्रशासन द्वारा ये बसें विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए चलाई जा रही हैं जो बासुकीनाथ की यात्रा करना चाहते हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0