कलयुगी बहू का कहर: सास को पलंग पर पटका, जेठ पर रॉड-बैट से हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Dec 25, 2025 - 09:44
 0  7
कलयुगी बहू का कहर: सास को पलंग पर पटका, जेठ पर रॉड-बैट से हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो


 रांची

झारखंड की राजधानी रांची से रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है। यहां रांची की कलयुगी बहू ने नीचता की सारी सीमाओं को पार करते हुए एक तरफ, जहां बुजर्ग सास को पलंग पर पटक कर पिटाई की। वहीं जेठ को भी रॉड और बैट से पीटा। रांची की कलयुगी बहू की काली करतूत का वीडियो घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी महिला, जिसकी पहचान सीमा वर्मा के रूप में हुई है। अचानक अपनी सास रेणु वर्मा पर हमला कर देती है। सीमा ने बुजुर्ग सास की गर्दन पकड़ी और उन्हें जबरदस्त धक्के के साथ पलंग पर पटक दिया। इसी बीच, जब महिला के जेठ रमन वर्मा बीच-बचाव करने आए और पुलिस को फोन करने लगे, तो सीमा उन पर भी टूट पड़ी। वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने पहले लोहे की रॉड और फिर क्रिकेट बैट से अपने जेठ की जमकर पिटाई कर दी।

पीड़ित सास रेणु वर्मा ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि शुरुआत से ही बहू हमारे साथ मारपीट करती आ रही है। वह इतनी आक्रामक है कि उसके हाथ में जो भी हथियार (रॉड, बैट या डंडा) आ जाए, वह उसी से वार कर देती है। अब तक वह मुझ पर 3 से 4 बार जानलेवा हमला कर चुकी है। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि बार-बार पुलिस के पास जाने के बावजूद उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

पीड़ित जेठ रमन वर्मा ने बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना की शिकायत रातू थाना में की और साक्ष्य के तौर पर वीडियो भी दिया, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। रमन के अनुसार, वे न्याय की गुहार लेकर एसएसपी (SSP) कार्यालय भी पहुंचे, पर वहां से भी निराशा हाथ लगी। प्रशासन की इस बेरुखी से तंग आकर अब पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0