पंजाब में लगातार बढ़ता जा रहा डायरिया का कहर, नए मरीज आए सामने

Jul 13, 2025 - 13:44
 0  6
पंजाब में लगातार बढ़ता जा रहा डायरिया का कहर, नए मरीज आए सामने

पटियाला 
उधर डायरिया का कहर आज भी जारी रहा। आज भी डायरिया के तीन नए केस मिले हैं, जिससे मरीजों की संख्या 145 से पार हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दावा किया गया है कि 145 मरीजों में से अधिकतर ठीक हो चुके हैं, लेकिन लगातार नए मरीजों का मिलना कोई शुभ संकेत नहीं है। उधर आज भी नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें फील्ड में डटी रहीं और पानी व सीवरेज की लाइनों की चेकिंग चलती रही।
 
निगम ने रात को शुरू की चेकिंग
उधर नगर निगम ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी टीमों को रात के समय भी फील्ड में उतार दिया है। नगर निगम की टीमें रात को पीड़ित इलाके में मेनहोल चेक कर रही हैं और अवैध कनेक्शनों को काट रही हैं। निगम के अधिकारियों के अनुसार इस इलाके में लगभग 1000 घर हैं और सिर्फ 45 के करीब पानी व सीवरेज के कुनेक्शन रैगुलर हैं, जबकि बाकी सारे अवैध हैं।

नगर निगम के कमिश्नर परमवीर सिंह ने सख्ती दिखाते हुए आदेश दिए हैं कि जो लोग कुनेक्शन रैगुलर करवाते हैं, ठीक है, नहीं तो बाकी को बंद कर दिया जाए। निगम ने समस्त कुनेक्शनों की जांच शुरू कर दी है और अब तक 400 अवैध कुनेक्शनों की सूची भी तैयार कर ली गई है। अलीपुर अराईयां इलाके में सीवरेज ब्लॉक की समस्या भी थी क्योंकि पिछले दिनों कर्मचारी हड़ताल पर रहे थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0