सूरजकुंड में लगेगा दीवाली मेला: इस बार एंट्री टिकट ₹70 बढ़ा

Sep 22, 2025 - 06:14
 0  6
सूरजकुंड में लगेगा दीवाली मेला: इस बार एंट्री टिकट ₹70 बढ़ा

सूरजकुंड 
फरीदाबाद के सूरजकुंड में इस बार फिर दीवाली मेले का आयोजन होने जा रहा है। हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से यह मेला 2 से 7 अक्तूबर तक लगाया जाएगा। हालांकि इस बार मेले की एंट्री टिकट की कीमत में भारी इजाफा किया गया है। साल 2023 में जहां टिकट मात्र 30 रुपये थी, वहीं इस बार एंट्री टिकट का रेट 100 रुपये रखा गया है।

पिछले साल नहीं दिखा उत्साह
गौरतलब है कि 2023 में जब दीवाली मेला लगाया गया था, तब भी लोगों का उत्साह कुछ खास नहीं देखा गया था। कम टिकट दर होने के बावजूद भीड़ कम रही, जिसके कारण पिछले साल मेला आयोजित नहीं किया गया। अब इस बार टिकट की कीमत बढ़ाकर 100 रुपये कर दी गई है, जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लोग फिर भी मेले में पहुँचते हैं या नहीं।
 
पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए 100 रुपये की टिकट दर थोड़ा बोझ बन सकती है, खासकर तब जब लोग परिवार सहित मेले में आते हैं। टिकट दर में हुई वृद्धि से मेले में आने वाले लोगों की संख्या पर असर पड़ सकता है।

मेला रहेगा रंग-बिरंगा
मेले में इस बार करीब 500 कमर्शियल स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें दीवाली से संबंधित सजावटी सामान, खिलौने, बर्तन, आभूषण आदि की बिक्री होगी। इसके अलावा, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले का खास आकर्षण रहेंगे। स्टॉल और एंट्री टिकट की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक लोग हरियाणा टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट haryanatourism.gov.in पर जाकर टिकट और स्टॉल की बुकिंग कर सकते हैं।

बजट नहीं मिलने से बढ़े दाम
हरियाणा पर्यटन निगम के एजीएम हरविंदर यादव ने जानकारी दी कि 2023 में सरकार से बजट मिलने के कारण टिकट दर कम रखी गई थी। लेकिन इस बार सरकार की ओर से कोई फंड नहीं मिला है, इसलिए मेला अपनी आय खुद जनरेट करेगा। इसी कारण एंट्री टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0