सोमवार को भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, वरना आ सकती है बड़ी परेशानी

Aug 10, 2025 - 14:44
 0  6
सोमवार को भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, वरना आ सकती है बड़ी परेशानी

सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है. ज्योतिष शास्त्र में सोमवार के लिए कुछ विशेष नियम बताए गए हैं और साथ ही इस दिन कुछ चीजों को खरीदने की मनाही भी है. आइए जानते हैं कि सोमवार को कौन सी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.

अनाज: धार्मिक मान्यता के अनुसार, सोमवार के दिन अनाज नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि सोमवार को अनाज खरीदने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है.

कला से संबंधित चीजें: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सोमवार को रंग, ब्रश, वाद्य यंत्र जैसी कला से संबंधित चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. साथ ही, पढ़ाई से संबंधित सामग्री जैसे कॉपी-किताबें, पेन, पेंसिल आदि भी सोमवार को नहीं खरीदनी चाहिए.

खेल से जुड़ी चीजें: सोमवार के दिन खेल से संबंधित चीजें खरीदने से बचना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि सोमवार को खेल से जु़ड़ी चीजें खरीदने से नकारात्मक शक्ति बढ़ सकती है.

इलेक्ट्रॉनिक सामान: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सोमवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना भी अशुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि सोमवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने से भगवान शिव नाराज होते हैं.

झाड़ू: सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को झाड़ू खरीदने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सोमवार के दिन झाड़ू खरीदने से घर में आर्थिक नुकसान और तंगी आ सकती है.

लोहा: सोमवार के दिन लोहा खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. सोमवार, चंद्रमा का दिन होता है और लोहा शनि ग्रह से संबंधित है. चंद्रमा और शनि के बीच दुश्मनी का संबंध माना जाता है. इसलिए, सोमवार को लोहा खरीदने से बचना चाहिए.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0