दुर्गा पूजा 2025: धनबाद पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था को परखने मॉक ड्रिल आयोजित

धनबाद
झारखंड के धनबाद में दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार पर सुरक्षा और आपात स्थितियों से निपटने के लिए धनबाद पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस केंद्र परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
इस प्रशिक्षण शिविर में पुलिस बल को दंगा नियंत्रण और आपदा प्रबंधन के तहत विभिन्न परिस्थितियों से निपटने की बारीकी से ट्रेनिंग दी गई। मॉक ड्रिल का उद्देश्य त्योहार के दौरान शहर में बढ़ी भीड़-भाड़ और संभावित संकट से निपटना तैयार रहना है। एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस मॉक ड्रिल में ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईपीएस राघवेंद्र शर्मा, और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे। जवानों ने अनुशासन के साथ वाटर कैनन से पानी की बौछार कर भीड़ नियंत्रण में प्रशिक्षण लिया, साथ ही लाठी चार्ज और आंसू गैस के उपयोग का भी अभ्यास किया गया। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर के मुख्य चौक-चौराहों, पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष पुलिस तैनाती की जाएगी। पुलिस के जवान सादे लिबास में भी तैनात रहेंगे और हर मेला स्थल पर वॉच टावर से निगरानी की जाएगी।
कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा को विशेष महत्व देते हुए बताया कि मनचलों और शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। कुमार ने मॉक ड्रिल को जवानों का आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बताया और कहा कि यह अभ्यास किसी भी आपात स्थिति में पुलिस बलों को जिम्मेदारी और तत्परता से काम करने के लिए तैयार करता है। आम नागरिकों से अपील की कि वे पूजा-पर्व को शांति और भाईचारे से मनाएं और संदिग्ध गतिविधि देखें तो तुरंत पुलिस या डायल 112 को सूचित करें। इसके अलावा, यातायात जाम से बचने के लिए वाहन कम उपयोग करें और पंडाल से दूर सुरक्षित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें।
What's Your Reaction?






