हाथियों का फैशन जलवा: रैम्प पर बिखेरी अनोखी अदाएं, मनाया विश्व हाथी दिवस

Aug 13, 2025 - 10:14
 0  8
हाथियों का फैशन जलवा: रैम्प पर बिखेरी अनोखी अदाएं, मनाया विश्व हाथी दिवस

जयपुर

जयपुर के हाथी गांव में मंगलवार को विश्व हाथी दिवस के अवसर पर एक अनूठा नजारा देखने को मिला। यहां पहली बार देश में हाथियों के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें 15 हाथियों ने पारंपरिक राजस्थानी पोशाक और चांदी के आभूषण पहनकर 50 मीटर लंबे कार्पेट पर रैंप वॉक किया। कार्यक्रम की शुरुआत हाथी गांव के इकलौते मेल हाथी ‘बाबू’ ने की, जिसने 62 लाख रुपये की चांदी से बनी ऐतिहासिक ज्वेलरी श्री, कंठा और पायजेब पहनी थी। बाबू की साथ हथिनी ‘हेमा’ भी रैंप पर उतरी, जिसके महावत ने भी पारंपरिक राजस्थानी परिधान पहन रखे थे।

हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि हाथी गांव में कभी 100 से अधिक हाथी थे, लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 75 रह गई है। उन्होंने सरकार से अपील की कि बाहर से हाथी लाने की अनुमति दी जाए, जिससे यहां का कुनबा फिर से बढ़ सके। कार्यक्रम में हथिनियों पुष्पा और चंदा ने भी अपनी पारंपरिक साज-सज्जा के साथ रैंप पर जलवा बिखेरा।

इस मौके पर महावत आसिफ खान ने बताया कि शो के साथ ही हथिनी ‘सोनालिका’ का जन्मदिन भी मनाया गया। कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और सैकड़ों वन्य जीव प्रेमियों की मौजूदगी में सोनालिका ने केक काटा और सभी हाथियों के लिए विशेष डाइट परोसी गई।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने बताया कि शुरुआत में थीम पारंपरिक रंगों की थी लेकिन बाद में इसे नेचुरल थीम में बदल दिया गया, जो सैलानियों को बेहद पसंद आया। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम बना बल्कि इसने हाथियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0