बिहार में नट गैंग से मुठभेड़: कुख्यात अपराधी गोली लगने से घायल

Jul 26, 2025 - 08:44
 0  6
बिहार में नट गैंग से मुठभेड़: कुख्यात अपराधी गोली लगने से घायल

गोपालगंज

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के समीप शनिवार की अहले सुबह पुलिस और कुख्यात नट गिरोह के 25 हजार के इनामी अपराधी अजय नट के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अपराधी अजय नट के पैर में दो गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया है। गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित खुद घायल अपराधी से सदर अस्पताल पहुंचकर पूछताछ कर रहे हैं।

अजय नट के पैर में दो गोलियां लगीं
जानकारी के अनुसार, घायल अपराधी अजय नट सारण जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिंदु टोली गांव निवासी रामनाथ नट का पुत्र है। एसपी ने बताया कि अजय नट को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे गोरखपुर से गोपालगंज लाया गया।इसी बीच शनिवार की सुबह मीरगंज थाने की पुलिस अजय नट को हथियारों की बरामदगी के लिए जिगना ढाला के पास ले जा रही थी। इसी दौरान, अजय नट ने पूर्व में छिपाए गए हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अजय नट के पैर में दो गोलियां लगीं और वह मौके पर ही गिर कर घायल हो गया।

दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार कुख्यात अजय नट पर गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी लगभग तीन दर्जन लूट, छिनतई और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। यह कुख्यात नट गिरोह का प्रमुख सदस्य है। इससे पहले भी पुलिस उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फिलहाल, पुलिस  और एसटीएफ की टीम इस नट गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0