मशहूर तेलुगू एक्टर फिश वेंकट नहीं रहे, 53 साल की उम्र में हुआ निधन

Jul 19, 2025 - 08:14
 0  6
मशहूर तेलुगू एक्टर फिश वेंकट नहीं रहे, 53 साल की उम्र में हुआ निधन

हैदराबाद

तेलुगू एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर फिश वेंकट का निधन हो गया है. 18 जुलाई को 53 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्टर कई महीनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. फिश वेंकट को 'गब्बर सिंह' और 'डीजे टिल्लू' जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है. 

नहीं रहे फिश वेंकट
फिश वेंकट के निधन की खबर ने उनके चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है. वो कई महीनों से किडनी का इलाज करा रहे थे. उनका डायलिसिस चल रहा था. बीमारी की वजह से वो कमजोर होते चले गए, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. एक्टर को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी.

फिश वेंकट आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. यही वजह थी कि पवन कल्याण और विश्वक सेन ने उन्हें इलाज के लिए आर्थिक मदद दी. इलाज के दौरान उन्हें किडनी डोनर नहीं मिल पाया. हैदराबाद स्थित PRK हॉस्पिटल में किडनी फेल होने की वजह से उनका निधन हो गया. 

कैसे बिगड़ी एक्टर की हालत?
डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए कहा था. पर उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपना इलाज करा सकें. एक्टर का परिवार उनके मेडिकल ट्रीटमेंट का खर्च नहीं उठा सका. पिछले कुछ हफ्तों से लगातार उनकी सेहत गिरती चली गई. उनकी तबीयत इतनी बिगड़ी कि वो दुनिया को अलविदा कह गए. 

एक्टर के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की जरूरत थी. उनकी बेटी श्रावंथी ने आर्थिक मदद की अपील भी की थी. अगर सही समय एक्टर का इलाज हो जाता, तो हो सकता था कि उन्हें बचाया जा सकता. लेकिन अफसोस ये नहीं हो पाया. 

कैसे मिली पहचान? 
फिश वेंकट का जन्म 1971 में आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में हुआ था. अपने एक्टिंग करियर में फिश वेंकट ने लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. वो सहायक और हास्य किरदारों के लिए मशहूर थे. 2000 में उन्होंने फिल्म 'सम्मक्का सारक्का' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वो पर्दे पर अधिकतर विलेन के रोल में दिखे. वहीं कई फिल्मों में कॉमेडियन बन हंसाया भी. 

'अधूर', 'गब्बर सिंह', और 'डीजे टिल्लू' जैसी मूवीज से उन्होंने अपनी पहचान बनाई. आज वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके निभाए हुए किरदार फैन्स के दिलों में बसे हुए हैं. 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0