मुंगेर में रंगदारी का खौफ: दुकानदारों को धमकी, अपहरण की चेतावनी से बाजार बंद

Jul 18, 2025 - 13:44
 0  10
मुंगेर में रंगदारी का खौफ: दुकानदारों को धमकी, अपहरण की चेतावनी से बाजार बंद

 मुंगेर

मुंगेर के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव में शुक्रवार को रंगदारी मांगने और बच्चों के अपहरण की धमकी के विरोध में दर्जनों दुकानदारों ने बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध जताया और शंकरपुर निवासी बदमाश चिंटू कुमार की गिरफ्तारी की मांग की।

बताया गया कि चिंटू कुमार गुरुवार देर शाम नयागांव स्थित दुकानों पर पहुंचा और एक दर्जन दुकानदारों से हर महीने छह हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की। दुकानदारों के मना करने पर उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनके बच्चों को स्कूल जाते समय अगवा कर लिया जाएगा।

धमकी के बाद पूरे बाजार में दहशत फैल गई। शुक्रवार को सभी दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं और एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

पीड़ित दुकानदार शुभम कुमार, मनोज कुमार, शिवजी प्रसाद साह, मुकुल शाह, प्रीतम कुमार, विकास कुमार, दयानंद शाह, संजय शाह, सिंटू साह सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने थाने में सामूहिक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। रंगदारी मांगने वाले आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल नयागांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना न हो।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0