अलवर में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पांच लोग घायल

Jun 12, 2025 - 10:14
 0  7
अलवर में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पांच लोग घायल

अलवर

भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र के खजूरिवास गांव में बुधवार को जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडों और पत्थरों से हुए इस झगड़े में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में अलवर के जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों का इलाज भिवाड़ी के अस्पताल में चल रहा है।

क्या हुआ था मामला?
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शमशेर यादव और उसके परिवार के सदस्य किरणपाल यादव, फूल सिंह यादव, रतनलाल और राजवीर पर उनके ही रिश्तेदार विक्रम यादव, सुबह सिंह, विजेंद्र, रविंद्र और 15-20 अन्य लोगों ने पहले पथराव किया और फिर लाठियों से हमला कर दिया। बताया गया कि जिस जमीन को लेकर यह विवाद हुआ, वह मामला पहले से ही कोर्ट में चल रहा है और उस जमीन पर न्यायालय का स्टे ऑर्डर भी है। इसके बावजूद आरोपी पक्ष ने जमीन की पहचान और कब्जे को लेकर कहासुनी शुरू की, जो बाद में हिंसक संघर्ष में बदल गई।

पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसको देखते हुए पुलिस ने वहां सुरक्षा के लिए बल तैनात कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घायल शमशेर सिंह ने बताया, "हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे थे। लेकिन सामने वालों ने अचानक हमला कर दिया। हमें लाठियों से पीटा गया। मेरी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन इंसाफ चाहिए।"

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0