आईटीआई में चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Aug 18, 2025 - 12:14
 0  6
आईटीआई में चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश 25 अगस्त तक और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 30 अगस्त तक होंगे

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की चतुर्थ चरण प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के अधिशासी निदेशक तथा एससीवीटी, उत्तर प्रदेश के कार्यकारी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के बाद शेष रिक्त सीटों को भरने के लिए 15 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन आवेदनों और पूर्व में पंजीकृत अभ्यर्थियों की ग्रुपवार मेरिट सूची तैयार कर संबंधित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी गैर-चयनित एवं नवीन आवेदनकर्ताओं की सूची उनके लॉगिन पर उपलब्ध करा दी गई है, जिसके आधार पर अभ्यर्थी नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। राजकीय संस्थानों में अभ्यर्थियों को अपने गृह जनपद और अस्थायी पते से संबंधित जनपद में उपलब्ध सीटों पर प्रवेश का अवसर मिलेगा।

 राजकीय संस्थानों के अभ्यर्थी http://www.scvtup.in पर जाकर "चौथे चरण के लिए रैंक" विकल्प पर क्लिक कर अपनी रैंक देख सकते हैं। यहां पूर्व पंजीकृत एवं नवीन आवेदनकर्ताओं के लिए अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हैं। पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करने पर रैंक प्रदर्शित होगी, जिसका प्रिंट लेकर अभ्यर्थी 19 से 24 अगस्त तक संबंधित जनपद के नोडल प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं।

पहले पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएगी। इसके बाद उपलब्ध रिक्त सीटों के आधार पर नवीन आवेदनकर्ताओं की मेरिट सूची से व्यवसाय आवंटन किया जाएगा। शासनादेश के अनुसार राजकीय संस्थानों में प्रवेश की यह प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 तक जनपद स्तर पर गठित समिति की देखरेख में पूरी की जाएगी। आवंटित सूची संस्थानों के सूचना पट पर प्रदर्शित की जाएगी और इसकी जानकारी स्थानीय समाचार पत्रों में भी प्रकाशित होगी। निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश, पंजीकरण, आवेदन अपलोड और सत्यापन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि तक निर्धारित की गई है।

प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गई समस्त जानकारी  जैसे शैक्षिक योग्यता और जाति प्रमाणपत्र  की जांच कर ही प्रवेश अनुमन्य किया जाए। प्रवेशित अभ्यर्थियों का डेटा 26 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि तक एससीवीटी पोर्टल पर अपलोड और सत्यापित किया जाना अनिवार्य होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0