छठ और दीवाली पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें – जानें रूट और टाइमिंग

सीतामढ़ी.
त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली से बिहार के सीतामढ़ी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और लखनऊ होते हुए सीतामढ़ी पहुंचेगी. रेलवे का कहना है कि त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुविधा देने और सामान्य ट्रेनों पर दबाव कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. इस विशेष ट्रेन के शुरू होने से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है, खासकर उन लोगों के लिए जो हर साल छठ, दिवाली और अन्य पर्वों पर अपने घर लौटते हैं.
ट्रेन नंबर 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 सितंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन हर दिन आनंद विहार से शाम 3.30 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 1.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन सीतामढ़ी की ओर बढ़ेगी और दोपहर करीब 3.00 बजे गंतव्य तक पहुंच जाएगी. वापसी में यह ट्रेन 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी.
सीतामढ़ी से यह ट्रेन प्रतिदिन शाम 4.30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 8.40 बजे लखनऊ से गुजरते हुए दिल्ली पहुंचेगी. इसकी वापसी यात्रा 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक निर्धारित की गई है.
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए कई अन्य रूट पर भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. लखनऊ होकर जाने वाली वीकली स्पेशल ट्रेनों का संचालन 27 सितंबर से किया जाएगा. इसके अलावा यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गोमती नगर-बेंगलुरु-गोमती नगर ट्रेन के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं.
अब यह ट्रेन दिसंबर तक नियमित रूप से चलेगी. रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस निर्णय से यात्रियों को घर लौटने और अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने में आसानी होगी.
मऊ-उधना वीकली स्पेशल भी शुरू
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मऊ-उधना वीकली स्पेशल ट्रेन भी चलाने का ऐलान किया है. ट्रेन नंबर 05017 मऊ-उधना वीकली स्पेशल 27 सितंबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को मऊ से शाम 5.30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन उसी रात बादशाहनगर 2.02 बजे और ऐशबाग 2.40 बजे पहुंचेगी और दूसरे दिन दोपहर 12.00 बजे उधना पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन नंबर 05018 उधना-मऊ के रूप में 28 सितंबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी. यह ट्रेन उधना से दोपहर 3.00 बजे खुलेगी और अगले दिन ऐशबाग 2.15 बजे तथा बादशाहनगर 2.47 बजे पहुंचते हुए आगे बढ़ेगी. रेलवे ने इन ट्रेनों के स्टॉपेज और टाइमिंग पहले ही साझा कर दिए हैं ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके और वे अपने यात्रा की योजना बना सकें.
What's Your Reaction?






