इस महीने शुरू होगी हिसार-जयपुर फ्लाइट सेवा, सवा से डेढ़ घंटे में सफर पूरा
 
                                हिसार
हिसार स्थित प्रदेश के पहले एयरपोर्ट से जल्द ही जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू होगी। विमानन कंपनी अगले सप्ताह जयपुर फ्लाइट उड़ाने के लिए डायरेक्टर जनरल आॅफ सिविल एविएशन में आवेदन कर सकती है। मंजूरी मिलते ही तय शेड्यूल के मुताबिक विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी। कयास लगाए जा रहे है कि सितंबर में हिसार से जयपुर के लिए जहाज उड़ान भरना शुरू हो जाएगा।
यात्रियों की डिमांड को देखते हुए विमानन कंपनी ने जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। आवेदन मंजूर होते ही हिसार से जयपुर फ्लाइट शुरू हो जाएगी। हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को ही दिल्ली के रास्ते जयपुर तक बढ़ाया जाएगा।
कंपनी का कहना है कि हिसार से दिल्ली की फ्लाइट अब पूर तरह से खाली जा रही है। इसको देखते हुए विमानन कंपनी दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को जयपुर ले जाएगी। इसके बाद जयपुर से पहले विमान दिल्ली जाएगा, इसके बाद दिल्ली से हिसार और यही विमान हिसार से अयोध्या जाएगा।
वापसी में इसी रूट से विमान वापस जयपुर जाएगा। हिसार से अयोध्या और दिल्ली जाने और आने वाली फ्लाइट का समय वही रहेगा। मगर जयपुर के लिए नया टाइम टेबल अप्रूवल के बाद मिल सकता है। हवाई यात्रा शुरू होने से सवा से डेढ़ घंटे में ही जयपुर का सफर पूरा हो सकेगा। बता दें कि हिसार से जयपुर की सड़क मार्ग से दूरी करीब 350 किमी है। हिसार से जयपुर जाने में बाय रोड साढ़े 5 घंटे का समय लगता है।
 
 विंटर शेड्यूल में हिसार एयरपोर्ट से 2 और फ्लाइट को शामिल किया गया है। इसमें जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी शेड्यूल डाला गया है। अगर विमानन कंपनी के पास विमान उपलब्ध होंगे तो अक्टूबर में ही जम्मू और अहमदाबाद के लिए हिसार से फ्लाइट शुरू हो सकती है।
अब तक हिसार से अयोध्या, दिल्ली, चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट शुरू हो गई है। अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू होना बाकी है। मुख्यमंत्री ने अंतिम बार चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट को हिसार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था और इसी फ्लाइट में बैठकर वह चंडीगढ़ तक गए थे। वहीं हरियाणा सरकार ने हिसार एयरपोर्ट पर विमान संचालन के लिए नए लाईसेंस के लिए आवेदन कर दिया है।
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            