रितिक टाडा ने जीवित रखी जबलपुर रॉयल लायंस की उम्मीदें

Jun 23, 2025 - 11:14
 0  9
रितिक टाडा ने जीवित रखी जबलपुर रॉयल लायंस की उम्मीदें

 जबलपुर

मध्य प्रदेश लीग टी 20 में जबलपुर रॉयल लायंस के लिए आखिरी लीग मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था ताकि वे सेमीफाइनल में पहुंच सकें। टीम ने पूरा जोर भी लगाया, लेकिन अच्छी लय में आने के बावजूद बहुत कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

इस मुकाबले में बुंदेलखंड बुल्स के कप्तान सौम्य पांडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। शुरुआती बल्लेबाज़ अभिषेक पाठक ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहले 10 ओवरों में 15 छक्के जड़ दिए और सिर्फ 33 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। हालांकि, जबलपुर के कप्तान सारांश जैन ने अनुभव दिखाते हुए उन्हें 13वें ओवर में आउट कर पवेलियन भेजा।

पहले विकेट के बाद जबलपुर के गेंदबाज़ों ने अच्छी लाइन लेंथ में गेंदबाज़ी की, लेकिन इसके बावजूद बुंदेलखंड की टीम ने 20 ओवरों में 246 रन बना दिए। अभिषेक पाठक ने 48 गेंदों में 133 रनों की शानदार पारी खेली।

वहीं दूसरी ओर, जबलपुर के गेंदबाज़ भी पूरी कोशिश कर रहे थे। टीम के तेज़ गेंदबाज़ पंकज पटेल ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ली और कुल 4 विकेट झटके।

जबलपुर टीम के लिए यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल लग रहा था, लेकिन उन्होंने आखिरी तक हार नहीं मानी और दमदार कोशिश के साथ मैच की अंत तक ले गए। रन चेज के दौरान हर बल्लेबाज़ ने कुछ न कुछ अहम योगदान दिया।

इस मुकाबले में रितिक टाडा ने कमान संभाली और शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 7 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके शामिल थे। खास बात यह रही कि वह इससे पहले की दो पारियों में भी नाबाद रहे थे।

सिद्धार्थ पाटीदार और अभिषेक भंडारी ने भी अपनी पिछली पारियों की फॉर्म को बरकरार रखते हुए टीम के लिए अहम रन बनाए। वहीं आखिरी बल्लेबाज़ रितेश शाक्य ने भी कुछ अच्छे शॉट्स खेले और टीम को मुकाबले में बनाए रखा।

लेकिन आखिर में जबलपुर की टीम 247 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 19 रनों से पीछे रह गई।

हालांकि इस हार के बाद भी जबलपुर रॉयल लायंस के पास अभी भी नॉकआउट राउंड में पहुंचने का एक मौका बाकी है, क्योंकि अंक तालिका में उनकी स्थिति अभी भी ठीक है। लेकिन अब उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

सेमीफाइनल मुकाबले 23 जून को खेले जाएंगे और मध्य प्रदेश लीग टी 20 का फाइनल मैच 24 जून को होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0