4 दिनों तक कुर्सी में पड़ी रही पति की लाश, दूसरे कमरे में रहती रही पत्नी, हिला कर रख देगी पंचकूला की ये खबर

Jun 10, 2025 - 16:14
 0  7
4 दिनों तक कुर्सी में पड़ी रही पति की लाश, दूसरे कमरे में रहती रही पत्नी, हिला कर रख देगी पंचकूला की ये खबर

पंचकूला
हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला चार दिन तक अपने पति की सड़ी-गली लाश के साथ घर में अकेली रही। किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह रहस्य तब खुला जब एक परिचित अचानक उनके घर पहुंचा। घटना सेक्टर-11 स्थित एक मकान की है, जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग आर्य प्रकाश का शव उनके घर की कुर्सी पर ही मृत अवस्था में पाया गया। शव से आ रही तेज दुर्गंध ने पड़ोसियों को संदेह में डाला, लेकिन किसी ने भीतर झांकने की हिम्मत नहीं की। जब सोमवार को एक परिचित घर पहुंचा तो उसने बदबू महसूस की और अंदर जाकर देखा, तो आर्य प्रकाश मृत अवस्था में बैठे मिले।

पुलिस ने क्या बताया
सूचना मिलते ही सेक्टर-10 पुलिस चौकी से जांच अधिकारी गुरपाल सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आर्य प्रकाश की मौत के बाद उनकी पत्नी रीटा ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया था। बताया जा रहा है कि दंपति मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और लंबे समय से समाज से कटे हुए जीवन जी रहे थे। उनके घर में बीते कई दिनों से कोई हलचल नहीं देखी गई थी।

पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस अब रीटा से बेहद सावधानी से पूछताछ कर रही है, क्योंकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 सिविल अस्पताल भेजा गया है, जहां रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से संपर्क कर यह जानने की कोशिश शुरू कर दी है कि आर्य प्रकाश की आखिरी बार किससे बातचीत हुई थी। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0