हरियाणा के यमुनानगर शहर के पॉश इलाके में दो भारी-भरकम सांड आपस में ऐसे भिड़े, शिकार बनी कार

Jun 10, 2025 - 11:44
 0  6
हरियाणा के यमुनानगर शहर के पॉश इलाके में दो भारी-भरकम सांड आपस में ऐसे भिड़े, शिकार बनी कार

यमुनानगर
हरियाणा के यमुनानगर शहर के पॉश इलाके में उस वक्त अलग ही नजारा देखने को मिला, जब दो भारी-भरकम सांड आपस में ऐसे भिड़े जैसे कोई WWE का फाइनल मुकाबला चल रहा हो। लेकिन अफसोस, इस मुकाबले में कार शिकार बन गई।

पॉश इलाके में एक कोठी के बाहर लगे इस सीसीटीवी फुटेज को देखकर आप अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। सड़क किनारे खड़ी लाखों की लग्जरी कार को इन्होंने प्रैक्टिस बैग समझ लिया। इस हमले में कार की विंडशील्ड चकनाचूर हो गई, दरवाजों को ऐसे दबा दिया जैसे प्लास्टिक की बोतल हो। गनीमत रही कि कार खाली थी, नहीं तो शायद आज खबर कार की नहीं, कार सवार की होती।
 
इलाके के लोगों का कहना है कि सांड यहां रोज आपसे में भिड़ते रहते हैं। कई बार निगम में शिकायत की जा चुकी है। मगर संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। लोगों का कहना है कि उनके बुजुर्ग, बच्चे और निजी संपत्ति की सेफ्टी अब सिर्फ सांडों के मूड पर निर्भर करती है। एक बुजुर्ग ने तो यहां तक कह दिया कि अब वह घर से निकलने से पहले गेट के बाहर घूम रहे सांडों का मूड भांपने के लिए मजबूर हो गए हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0