बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर की पिटाई

Jul 2, 2025 - 12:14
 0  7
बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर की पिटाई

शेखपुरा
बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं यह भी आरोप है कि वर्दी का रौब दिखाकर थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक की जाति पूछी और यह भी कहा कि ब्राह्मण मेरा दुश्मन है। शेखपुरा जिले में साइड नहीं देने पर टेंपो चालक के ऊपर मेहुंस थानाध्यक्ष का कहर टूटा है। बुलेट बाइक से जा रहे जिले के मेंहुस थानाध्यक्ष को साइड नहीं देना एक टेंपो चालक को महंगा पड़ गया। गुस्से में लाल हुए थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक को पकड़ लिया और थाना लाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो थूक चटवाकर माफी भी मंगवाई गई। पीड़ित की पहचान मेंहुस गांव निवासी अजय मिश्रा के 26 वर्षीय पुत्र प्रदुम्न कुमार के रूप में की गई है।

पीड़ित का कहना है कि वह सोमवार की शाम 7:30 बजे के आसपास चौक पर सवारी उतार कर वापस घर जा रहा था। पीछे से थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर सादे ड्रेस में बुलेट से आ रहे थे। थानाध्यक्ष साइड लेने के लिए लगातार हॉर्न बजा रहे थे। साइड देने में थोड़ी देर हुई तो उन्होंने फिल्मी स्टाइल में आगे बढ़कर टेंपो रुकवाई। इसके बाद थाने से अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। पीड़ित का आरोप है कि बीच सड़क पर ही थानाध्यक्ष ने लाठी से उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद टेम्पो को जब्त कर लिया गया तथा पुलिस उसे पड़कर थाने पर ले गई।

थाने में भी उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। पीड़ित का आरोप है कि उसके बाद थानाध्यक्ष ने उसकी जाति पूछी। उसके बाद थूक चटवाकर माफी मंगवाने के बाद उसे थाने से छोड़ा गया। पीड़ित ने एक मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब उसने थानाध्यक्ष से कहा कि वो ब्राह्मण है तब उन्होंने उसकी पिटाई करते हुए कहा कि ब्राह्मण मेरा दुश्मन है। हालांकि, इधर थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर का कहना है कि टेंपो चालक ने गश्ती कर रही महिला सिपाही को देखकर सीटी मारी थी। इसलिए थाने पर लाकर उसकी पिटाई की गई थी। मंगलवार को पीड़ित मामले की शिकायत करने बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के पास पहुंचा तो वे भी घटना के बारे में सुनकर अचंभित रह गये। उन्होंने तुरंत एसपी बलिराम कुमार चौधरी से बात की। विधायक ने कहा कि एसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। विधायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस को आम लोगों के साथ इस तरह से अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए डीजीपी स्तर तक बात कर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों के साथ थाना के समक्ष धरना भी दिया जाएगा।

एसपी ने किया थानाध्यक्ष को संस्पेंड
एसपी बलिराम चौधरी का कहना है कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कराई गई। जांच में चालक के साथ पिटाई का मामला सही पाया गया है। अन्य आरोपों की जांच अभी चल रही है। थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0