सीतापुर में होने वाले पति की दाढ़ी देखकर भड़की दुल्हन, फेरे लेने से किया इनकार

Jun 11, 2025 - 12:14
 0  6
सीतापुर में होने वाले पति की दाढ़ी देखकर भड़की दुल्हन, फेरे लेने से किया इनकार

सीतापुर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक अनोखा विवाह विवाद चर्चा का विषय बन गया। यहां दुल्हन अनीता ने इसलिए फेरे लेने से इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हा विमल ने दाढ़ी रखी थी, जबकि वह क्लीन शेव दूल्हा चाहती थी।

विवाह समारोह के दौरान जब दुल्हन ने दूल्हे को दाढ़ी में देखा, तो उसने तुरंत फेरे लेने से मना कर दिया। दूल्हा पक्ष ने समझाने की कोशिश की और अगले दिन क्लीन शेव करने का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन अनीता अपनी जिद पर अड़ी रही। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

दोनों पक्षों में बातचीत हुई और समझौते के बाद बारात बिना दुल्हन के लौट गई।अगले दिन दोबारा बारात आई, इस बार विमल पूरी तरह क्लीन शेव होकर पहुंचा, जिसके बाद शादी की रस्में पूरी हुईं और अनीता की विदाई हो सकी। यह अनोखा मामला सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0