भारत का श्रीलंका पर दबदबा, विमेंस टी20 सीरीज पर किया कब्जा; शेफाली-रेणुका चमकीं

Dec 27, 2025 - 06:14
 0  6
भारत का श्रीलंका पर दबदबा, विमेंस टी20 सीरीज पर किया कब्जा; शेफाली-रेणुका चमकीं

तिरुवनंतपुरम
भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार (26 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की.

इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली. मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने भारत को जीत के लिए 113 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 13.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा था. फिर उसने दूसरे मैच में भी सात विकेट से जीत हासिल की थी. अब भारतीय टीम ने सीरीज भी कब्जा ली है. सीरीज का चौथा मुकाबला 28 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है.

शेफाली ने खेली तूफानी पारी
भारतीय टीम के लिए चेज में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 42 बॉल पर नाबाद 79 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से भी नाबाद 21 रन निकले. स्मृति मंधाना (1 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (9 रन) ने बल्ले से निराश किया. ये दोनों बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनर कविशा दिलहारी का शिकार बनी.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने सात विकेट पर 112 रन बनाए. इमेशा दुलानी ने चार चौके की मदद से सबसे ज्यादा 32 बॉल पर 27 रनों का योगदान दिया. हसिनी परेरा (25 रन), कविशा दिलहारी (20 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज कौशानी नुथ्यांगना (नाबाद 19 रन) भी दोहरे अंकों तक पहुंचने में सफल रहीं. भारत की ओर से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने चार विकेट झटके. जबकि स्पिनर दीप्ति शर्मा ने तीन सफलताएं हासिल कीं.

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को मौका मिला. वहीं स्नेह राणा और अरुंधति रेड्डी को रेस्ट दिया गया. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में तीन बदलाव किए गए.

तीसरे टी20I में भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11:  स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी.

तीसरे टी20I में श्रीलंकाई महिला टीम की प्लेइंग 11:  चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, मल्की मदारा और निमशा मदुशानी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0