भारत एशियाई ट्रैक साइकिलिंग 2029 की मेजबानी करेगा

Sep 21, 2025 - 13:44
 0  6
भारत एशियाई ट्रैक साइकिलिंग 2029 की मेजबानी करेगा

नई दिल्ली
भारत 2029 एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। एशियाई साइकिलिंग परिसंघ ने भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) को ईमेल से मेजबानी अधिकारों की पुष्टि की है। भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी। यह फैसला एशियाई साइकिलिंग महासंघ की एक समिति की बैठक के बाद लिया गया है। एसीसी अध्यक्ष अमरजीत सिंह गिल ने सीएफआई को भेजे ईमेल में लिखा, 18 सितंबर 2025 को हुई एसीसी प्रबंधन समिति की बैठक में हुई चर्चा के बाद, भारतीय साइकिलिंग महासंघ को 2029 एशियाई ट्रैक और पैरा ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी के अधिकार प्रदान किए गए हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0