रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हारी

Jun 15, 2025 - 09:14
 0  6
रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हारी

लंदन
भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024/25 (महिला) मैच में ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। ली वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर में पहले 35 मिनट में 0-3 से पिछड़ने के बाद भारत ने दीपिका (44’) और नेहा (52’) के गोल की मदद से मुकाबले में वापसी की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम क्वार्टर में जीत सुनिश्चित कर ली। कोर्टनी शोनेल (16’), लेक्सी पिकरिंग (27’) और टैटम स्टीवर्ट (35’) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए गोल किए। इस मैच में भारत की मिडफील्डर वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने भी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की, जिन्होंने अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने संयमित इरादे के साथ शुरुआत की, जिसमें भारत ने गेंद पर कब्ज़ा करने में शुरुआत में ही संयम दिखाया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर में पहला गोल किया जब कोर्टनी शोनेल ने 16वें मिनट में ग्रेस स्टीवर्ट के एक तेज़ पास को गोल में बदल दिया। इसके बाद भारत ने 27वें मिनट में दूसरा गोल गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्वार्टर में भी लगातार दबाव बनाए रखा और लगातार पेनल्टी कॉर्नर के बाद उसे पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया। टैटम स्टीवर्ट ने स्पॉट से कोई गलती नहीं की और अपनी बढ़त को 3-0 तक पहुंचा दिया।
क्वार्टर के आखिरी क्षणों में दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को उम्मीद दी। भारत ने अंतिम क्वार्टर में दबदबा बनाया और कई पेनल्टी कॉर्नर जीते। 52वें मिनट में उनकी दृढ़ता का फल मिला जब नेहा ने रिबाउंड पर गोल करके अंतर को 2-3 कर दिया। भारत ने बराबरी के लिए कड़ी मेहनत की और लगभग सफल भी हो गया जब नवनीत कौर ने सर्कल में शानदार स्टिक वर्क के बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चरण में मजबूती से डटे रहकर भारत को नाटकीय वापसी करने से रोक दिया।
मैच से पहले अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया। 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0