महिलाओं पर विवादित बयान से घिरे जीतू पटवारी, CM ने खड़गे से हटाने की मांग की

Aug 26, 2025 - 16:14
 0  6
महिलाओं पर विवादित बयान से घिरे जीतू पटवारी, CM ने खड़गे से हटाने की मांग की

भोपाल
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी राज्य में सबसे ज्यादा महिलाओं के शराबी होने वाले बयान पर घिर गए हैं। भाजपा हमलावर है और उसने पटवारी से अपने बयान पर माफी मांगने के साथ पार्टी हाईकमान से पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राज्य में कांग्रेस लगातार मोहन सरकार पर हमलावर है और महिला अपराध से लेकर महिलाओं के शराब पीने का जिक्र करते हुए बीते रोज सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं के शराब पीने को लेकर बयान दिया था।

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं पर दिए बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कांग्रेस ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को शराबी बताकर उनका घोर अपमान किया है. जनता इस अपमान का हिसाब चुकाएगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महिलाओं पर टिप्पणी कर अपनी छोटी मानसिकता को दर्शाया है.सीएम मोहन यादव ने कहा कि यही कांग्रेस का चाल-चरित्र है. उसने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया. सीएम डॉ. यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को माफी मांगने और पटवारी को पद से हटाने की मांग की है.

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पटवारी के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि राज्य में नौ करोड़ की आबादी में से चार करोड़ से ज्यादा की आबादी महिलाओं की है। इन बेटियों-बहनों को सार्वजनिक तौर पर अपमानित करनेका काम जीतू पटवारी ने किया है। पटवारी को इसके लिए माफीमांगनी पड़ेगी। उन्होंने भारत की बेटियों और खासकर मध्य प्रदेश बेटियोंयो को सबसे ज्यादा शराब पीने का बयान देकर उनका अपमान किया। लाडली बहन का अपमान किया है, कांग्रेस को मामांगनीगना पड़ेगी।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी के बयान को लेकर भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने हमला किया है। उन्होंने कहा है कि जब नेता की सोच खोखली होती है तो वह झूठे आंकड़ों का सहारा लेता है। जीतू पटवारी इसी कश्ती पर सवार न केवल आंकड़ों की हत्या की, बल्कि उन्होंने महिलाओं के सम्मान की हत्या की है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पटवारी महिलाएं नशे में नहीं हैं, बल्कि आपकी मानसिकता नशे में है। दरअसल, सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने राज्य में बढ़ती शराब की खपत का जिक्र करते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश को तमगा मिला है। महिलाएं शराब पीती हैं। सबसे ज्यादा शराब पूरे देश में कहीं महिलाएं शराब पीती हैं, तो वह मध्य प्रदेश है। सबसे ज्यादा खपत मध्य प्रदेश में है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0