आज जॉब फेयर का आयोजन, शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का मौका

Jun 23, 2025 - 05:14
 0  6
आज जॉब फेयर का आयोजन, शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का मौका

रायपुर

रोजगार की तलाश कर रहे रायपुर जिले के शिक्षित युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार अवसर है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर और जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा 23 जून 2025 (सोमवार) को जॉब फेयर का आयोजिन किया जा रहा है। यह जॉब फेयर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस हेडक्वार्टर, सिविल लाइन, रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

इन कंपनियों में होगी भर्ती

इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की 3 प्रतिष्ठित कंपनियों हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विस, रायपुर, इन्फिनिटी सर्विस, रायपुर और रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, रायपुर द्वारा अलग-अलग 120 पदों पर भर्ती की जाएगी।

प्लेसमेंट कैंप के दौरान इन पदों पर की जाएगी भर्ती

    अप्रेंटिस
    एल.पी.ओ.
    सीनियर एग्जीक्यूटिव (एच.आर.)
    फील्ड एसोसिएट
    टेली कॉलर
    सुपरवाइजर

कौन कर सकता है आवेदन?

    12वीं
    स्नातक
    एम.बी.ए. एच.आर.

आयु सीमा

इस जॉब फेयर में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कितनी मिलेगी सैलरी?

चयनित अभ्यर्थियों को उनके कौशल और पदानुसार ₹9,000 रुपये से ₹25,000 रुपये प्रति माह तक का सैलरी दी जाएगी। यह प्लेसमेंट कैंप पूर्णतः निःशुल्क है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0