जोन्हा फॉल ट्रेजेडी: 24 दिन बाद पानी में मिला लापता टीचर का शव

Jul 14, 2025 - 14:14
 0  6
जोन्हा फॉल ट्रेजेडी: 24 दिन बाद पानी में मिला लापता टीचर का शव

रांची

झारखंड के जोन्हा फॉल में डूबे म्यूजिक टीचर का शव 24 दिन के बाद मिल गया है। बीते दिनों अनगड़ा स्थित जोन्हा जलप्रपात में डूबे डीपीएस रांची के शिक्षक का शव 13 जुलाई को मिला। म्यूजिक टीचर माईकल घोष 19 जून को फॉल पर घूमने के लिए गए थे। रविवार सुबह जोन्हा जलप्रपात से चार किलोमीटर दूर झाड़ी में फंसा हुआ उनका शव मिला।

अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने ग्रामीणों और पर्यटनकर्मियों के सहयोग से शव को कपड़े में बांधकर बाहर निकलवाया। टी-शर्ट के आधार पर शव माइकल घोष के होने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले दो दिनों से ड्रोन कैमरे की मदद से शव को खोजा जा रहा था।

19 जून को रांची डीपीएस के शिक्षक माइकल घोष अपने दो साथियों के साथ जोन्हा फॉल घूमने के लिए पहुंचे हुए थे। फॉल के ऊपरी छोर पर जाकर पानी के बीच चट्टान पर बैठकर वह तस्वीर खिंचाने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने से माइकल घोष पानी की तेज धार में बह गए थे। माइकल मूलरूप से धनबाद जिले के सराईढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार के निवासी थे। पत्नी से तलाक होने के बाद वे रांची के अलकापुरी में अकेले रहते थे। पिता धनबाद में रहते हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। शव निकलने के दौरान परिजन मौके पर मौजूद नहीं पहुंचे थे।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0