ज्योति मल्होत्रा की कोर्ट पेशी, हिसार में 2500 पेज की चार्जशीट पेश

Aug 17, 2025 - 16:14
 0  6
ज्योति मल्होत्रा की कोर्ट पेशी, हिसार में 2500 पेज की चार्जशीट पेश

हिसार 
एस.आई.टी. ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जेल में बंद आरोपी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में अदालत में 2500 पेज की चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी ज्योति ने पाकिस्तान की आई.एस.आई. के कई एजेंट से इंटरनैट के जरिए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया है।

ज्योति मल्होत्रा की कल है कोर्ट में पेशी  
इसके अलावा देश की संवेदनशील लोकेशन इंटरनैट के माध्यम से आई.एस.आई. एजेंट्स के पास भेजने के सबूत हैं। यह साक्ष्य भी पेश किया है कि पहलगाम के आतंकी हमले के बाद ज्योति ने पाकिस्तान के साथ सहानुभूति जताई थी और कई वीडियो इंटरनैट पर अपलोड किए थे। टीम ने आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल से डाटा रिकवर किया है। जांच में यह सामने आया कि आरोपी ज्योति पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी से भी मिली थी। अब मुकद्दमे की पेशी 18 अगस्त को होगी।

उधर आरोपी के अधिवक्ता कुमार मुकेश का कहना है कि अभी चार्जशीट की कॉपी नहीं मिली है। सोमवार को अदालत से कॉपी ली जाएगी। उसे पढ़कर कुछ बताया जा सकता है।सिविल लाइन थाना पुलिस ने न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 17 मई को आरोपी ज्योति का अदालत से 5 दिन का रिमांड लिया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0