वर्ल्ड पुलिस गेम्स में कैथल के इंस्पेक्टर ने हासिल किया रजत पदक, SP ने दी बधाई

कैथल
अमेरिका के बर्मिंघम शहर में 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का आयोजन किया गया था। इसमें हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने आर्म रेसलिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने इस आयोजन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी भाग लिया, जिसमें उनकी टीम सेमीफाइनल में ब्राजील से पराजित हो गई।
इसके बाद उन्होंने आर्म रेसलिंग में शानदार वापसी करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर एसपी आस्था मोदी ने उन्हें एसपी कार्यालय, कैथल में सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की यह उपलब्धि केवल हरियाणा पुलिस ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर विभाग और भारत का नाम रोशन किया है।
What's Your Reaction?






