कार्तिक–अनन्या की जोड़ी का सरप्राइज, ‘तू मेरी मैं तेरा’ का इमोशनल टाइटल ट्रैक रिलीज

Nov 29, 2025 - 08:44
 0  6
कार्तिक–अनन्या की जोड़ी का सरप्राइज, ‘तू मेरी मैं तेरा’ का इमोशनल टाइटल ट्रैक रिलीज

जयपुर

अभिनेता कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ एक बार फिर सुर्खियों में है। धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का बहुचर्चित टाइटल ट्रैक जयपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म की मुख्य जोड़ी कार्तिक और अनन्या ने अपनी बेहतरीन मौजूदगी से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

इवेंट के दौरान दोनों कलाकारों ने मीडिया से खुलकर बातचीत की और फिल्म की कहानी, शूटिंग लोकेशन्स, किरदारों और अपने अनुभवों पर विस्तार से चर्चा की। फिल्म के निर्देशक समीर विद्वंस ने इसे युवाओं के लिए एक ताज़ा और भावनात्मक प्रेम कहानी बताते हुए कहा कि इसमें हँसी, रोमांस और संवेदनशीलता का संतुलित मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसे लेकर प्रशंसकों में पहले से ही जबरदस्त उत्सुकता दिखाई दे रही है।

नए रिलीज हुए टाइटल ट्रैक में कार्तिक आर्यन के दमदार डांस मूव्स और अनन्या पांडे के साथ उनकी खूबसूरत ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहती है। गाने की संगीत रचना लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी विशाल–शेखर ने की है, जबकि इसके बोल अंविता दत्त ने लिखे हैं। मधुर धुन और आकर्षक बीट्स इस गाने को फिल्म का प्रमुख आकर्षण बनाते हैं।

फिल्म के मुख्य अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कहा, “यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। मेरा किरदार कई तरह की भावनाओं से होकर गुजरता है, जिसे निभाना मेरे लिए एक नया अनुभव रहा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे इस बार एक अलग अंदाज़ में देखेंगे।” वहीं, अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कहा, “इस फिल्म की कहानी बेहद दिल छू लेने वाली है। हर किरदार की अपनी भावनात्मक यात्रा है और मुझे यकीन है कि दर्शक खुद को इससे जोड़ पाएंगे।”

रंग–बिरंगे लोकेशन्स, खूबसूरत विजुअल्स, कानों में बस जाने वाला संगीत और हल्के–फुल्के संवाद इस फिल्म को एक फील-गुड एंटरटेनर बनाने का वादा करते हैं। क्रिसमस के मौके पर दर्शकों को प्यार, हँसी और मनोरंजन से भरी एक खूबसूरत कहानी का शानदार उपहार मिलने वाला है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0