केशव प्रसाद मौर्य बिहार BJP के नए पर्यवेक्षक, दो बड़े नेता कल होंगे पटना में

Nov 18, 2025 - 11:44
 0  7
केशव प्रसाद मौर्य बिहार BJP के नए पर्यवेक्षक, दो बड़े नेता कल होंगे पटना में

पटना.
 बिहार में नई सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है. बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा और उसके बाद 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं इससे पहले बीजेपी ने विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक और नेता के चयन की प्रक्रिया को औपचारिक रूप देने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार की बैठक के लिए तीन वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है, जो पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.
केशव प्रसाद मौर्य होंगे मुख्य पर्यवेक्षक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वह बुधवार सुबह पटना पहुंचेंगे और विधायक दल की बैठक में नए नेता के चयन की प्रक्रिया का संचालन करेंगे.
दो सह-पर्यवेक्षक भी नियुक्त

बैठक को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए दो सह-पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है. बीजेपी ने सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. ये दोनों नेता भी कल सुबह पटना पहुंचेंगे और केशव प्रसाद मौर्य के साथ मिलकर विधायकों से बातचीत करेंगे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0