LPG टैंकर ब्लास्ट: CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, पीड़ितों को मिलेगी राहत

Aug 23, 2025 - 12:44
 0  6
LPG टैंकर ब्लास्ट: CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, पीड़ितों को मिलेगी राहत

पंजाब
जिला होशियारपुर के गांव मंडियालां में देर रात गैस टैंकर धमाका होने से बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और दर्जनों से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों और घायलों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सी.एम. मान ने एक्स पर लिखा कि ''जिला होशियारपुर के गांव मंडियालां में देर रात LPG गैस से भरे एक टैंकर के फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कुछ लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। पंजाब सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा।''

बता दें कि रात करीब 10 बजे होशियारपुर जालंधर मार्ग में पड़ते गांव मंडियाला में रात गैस वाले टैंकर में धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि एल.पी.जी. गैस टैंकर मिनी बस से टकरा गया जिससे वह पलट गया है। टैंकर पलटने से गैस रिसाव होने लगा और जोरदार धमाका हुआ जिससे आग चारों तरफ फैल गई। आग लोगों के घरों तक पहुंच गई थी। दहशत में आए लोगों को गांव खाली करना पड़ा। लोगों के गुरुद्वारा साहिब में ठहराया गया जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0