महेश बाबू की भतीजी का फिल्मी डेब्यू, भारती की तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई धूम

Aug 17, 2025 - 13:14
 0  6
महेश बाबू की भतीजी का फिल्मी डेब्यू, भारती की तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई धूम


तेलुगू फिल्‍मों के सुपरस्‍टार महेश बाबू की भतीजी भारती फिल्‍मों में डेब्‍यू करने वाली हैं। जी हां, खबर है कि रीमा सेन, काजल अग्रवाल, सदा, नितिन, उदय किरण और आधी पिनिसेट्टी जैसे सितारों को टॉलीवुड में डेब्यू करवाने वाले डायरेक्‍टर तेजा अब एक और नए चेहरे को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। भारती घट्टामनेनी दिवंगत एक्‍टर-प्रोड्यूसर रमेश बाबू की बेटी हैं। इस खबर के आते ही जहां महेश बाबू और रमेश बाबू के फैंस की बांछे ख‍िल उठी हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भारती की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। लोग इस हसीना के अभी से दीवाने हो रहे हैं।

'डेक्‍कन क्रॉनिकल' की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती ने अपना लुक टेस्ट पूरा कर लिया है। बताया जाता है कि डायरेक्‍टर तेजा एक रोमांटिक फिल्‍म बनाने जा रहे हैं। भारती घट्टामनेनी ने इससे जुड़े वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया है।'

बीते साल वायरल हुआ था भारती का डांस वीडियो
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि महेश बाबू और रमेश बाबू, दोनों ही परिवार भारती के डेब्‍यू को लेकर एक्‍साइटेड हैं। इसमें कहा गया है, 'तेजा अपनी फ‍िल्‍म में किसी ऐसे को कास्ट करना चाहते थे जो पारंपरिक होने के साथ-साथ आकर्षक भी दिखे। बीते साल इंस्टाग्राम पर अपने चाचा महेश बाबू के चार्टबस्टर गाने 'कुरिची मदाथापेट्टी' पर भारती का डांस वायरल हुआ था। समझा जा रहा है कि इसी ने उनके डेब्‍यू की राह आसान की है।'

भारती के भाई जयकृष्‍ण भी करने वाले हैं डेब्‍यू
दिलचस्प बात यह है कि घट्टामनेनी परिवार से यह एकमात्र डेब्यू नहीं है। महेश बाबू के भतीजे जयकृष्ण घट्टामनेनी भी डायरेक्‍टर अजय भूपति की फिल्म के साथ टॉलीवुड में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में तेलुगू सिनेमा के दर्शकों को जल्‍द ही दोनों भाई-बहन अलग-अलग फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं।

इंस्‍टाग्राम पर अभी से है भारती घट्टामनेनी की पॉपुलैरिटी
भारती घट्टामनेनी के बारे में हालांकि, बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्‍ध नहीं है। इंस्‍टाग्राम पर उनके प्रोफाइल @bharathighattamaneni पर भी वह कम ही एक्‍ट‍िव रहती हैं। उनका आख‍िरी पोस्‍ट अगस्‍त, 2024 का है। हालांकि, दिलचस्‍प है कि महज 6 पोस्‍ट करने वाली भारती को इस प्‍लेटफॉर्म पर 27.4 हजार से अध‍िक यूजर्स फॉलो करते हैं।

यूजर्स बोले- भारती की खूबसूरती घट्टामनेनी परिवार की निशानी
सोशल मीडिया पर भारती की तस्‍वीरें देख महेश बाबू के फैंस कह रहे हैं कि वह भी अपने पिता और चाचा की तरह खूबसूरत हैं। एक फैन ने लिखा है, 'खूबसूरती घट्टामनेनी परिवार के खून में है। ये लड़की कितनी प्‍यारी है।' एक अन्‍य ने लिखा है, 'भारती में सादगी भी है और कश‍िश भी। वह टॉलीवुड में जरूर सक्‍सेसफुल होंगी।'

अपने बेटे अमितोव को भी लॉन्‍च कर रहे हैं तेजा
बहरहाल, इस बीच डायरेक्‍टर तेजा, एक सोशल-फ‍िक्‍शन थ्रिलर पर काम कर रहे हैं। इस फिल्‍म में वह अपने बेटे अमितोव को लॉन्‍च कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग 8 अगस्त से शुरू हुई है। समझा जा रहा है कि भारती के साथ तेजा की तैयारी एक नई जोड़ी के ऑनस्क्रीन रोमांस को पर्दे पर लाने की है, जिसमें थ्र‍िलर का भी तड़का होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0