पंचकूला की फास्ट फूड शॉप में जोरदार धमाका, दो गाड़ियां मलबे में दबीं, इलाके में अफरा-तफरी

Aug 4, 2025 - 09:14
 0  6
पंचकूला की फास्ट फूड शॉप में जोरदार धमाका, दो गाड़ियां मलबे में दबीं, इलाके में अफरा-तफरी

पंचकूला
 हरियाणा के पंचूकला में सोमवार को सुबह 9 बजे ब्लास्ट हुआ है। यह ब्लास्ट कालका में एक फास्ट फूड शॉप में हुआ है। हादसे के समय दुकान बंद थी।ब्लास्ट के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच कर रही है। इस हादसे के बाद दो गाड़ियां मलबे में दब गई हैं।

पंचकूला के कालका क्षेत्र में स्थित एक फास्ट फूड शॉप में सुबह करीब 9 बजे एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाके से शॉप में भारी तबाही हुई, लेकिन दुकान बंद होने के कारण किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।हालांकि, धमाके के कारण दो गाड़ियां मलबे में दब गईं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को घेर लिया है। जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन फिलहाल धमाके के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं यह किसी प्रकार का आतंकी हमला तो नहीं था या फिर यह महज एक दुर्घटना थी। ब्लास्ट की वजह से दो गाड़ियां मलबे में दब गईं, जिनमें से एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद मलबे को हटाने और जाँच प्रक्रिया में पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि इलाके में धुंआ और धूल फैली हुई थी। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0