लोहे की छड़ से लदा लापता ट्रक बरामद, बिहार ले जाते समय अपराधी धराए

Nov 19, 2025 - 12:14
 0  7
लोहे की छड़ से लदा लापता ट्रक बरामद, बिहार ले जाते समय अपराधी धराए

दुमका

झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट के पास से पुलिस ने लोहे की छड़ से लदे एक लापता ट्रक को बरामद कर लिया है। एक अधिकारी ने  यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 16 नवंबर को गिरिडीह जिले से ट्रक चालक का शव बरामद कर लिया गया था।

बगोदर के थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि उन्हें 16 नवंबर की रात को 25 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। यादव ने कहा, "दुमका में ट्रक की बरामदगी के बाद ही ट्रक चालक की पहचान से जुड़ा सुराग मिलना संभव हो पाया है। चालक की पहचान बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले धीरज कुमार के रूप में हुई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम इस घटना की जांच कर रहे हैं। अपराधियों ने लोहे की छड़ों से लदे ट्रक को गायब करने के इरादे से शायद चालक की हत्या की होगी, लेकिन पकड़े जाने के डर से उन्हें दुमका में ट्रक को लावारिस छोड़ना पड़ा।" पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक मालिक रणजीत रॉय ने उन्हें बताया कि 15 नवंबर को रानीगंज में ट्रक में सामान लादा गया था और घटना के समय वह उत्तर प्रदेश के बनारस जा रहा था। ट्रक मालिक पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के रहने वाले हैं।

ट्रक मालिक ने यह भी दावा किया कि 16 नवंबर को चालक का मोबाइल बंद पाए जाने के बाद से उनका उससे संपर्क टूट गया था। सरैयाहाट थाने के प्रभारी जय प्रकाश दास ने बताया कि रॉय ने ट्रक में लगे जीपीएस की मदद से ट्रक का पता लगाया, जिसके बाद वह सरैयाहाट के एनएच-133 पर भलुआ मोड़ पहुंचे, जहां उन्हें ट्रक लावारिस पड़ा मिला। दास ने कहा, "ट्रक मालिक ने हमसे संपर्क किया। हमने ट्रक को जब्त कर बगोदर पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने हमें चालक के शव की बरामदगी के बारे में सूचित किया। इस संबंध में बगोदर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। हम ट्रक को बगोदर पुलिस को सौंप देंगे।" पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने चालक की हत्या कर ट्रक को बगोदर से बिहार ले जाने की योजना बनाई थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0