सोनी सब के शो गणेश कार्तिकेय में भगवान शिव की भूमिका निभाएंगे मोहित मलिक

Sep 11, 2025 - 13:14
 0  13
सोनी सब के शो गणेश कार्तिकेय में भगवान शिव की भूमिका निभाएंगे मोहित मलिक

मुंबई,

अभिनेता मोहित मलिक सोनी सब के शो गणेश कार्तिकेय में भगवान शिव की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। सोनी सब नया शो गणेश कार्तिकेय लेकर आ रहा है। यह भव्य प्रस्तुति भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश और कार्तिकेय की अनकही कथा को सामने लाएगी।

 इसके केंद्र में है माता-पिता का ज्ञान, दो भाइयों की यात्राएँ और एक ऐसे परिवार की भावनाएँ, जिनके संघर्ष हर घर के अनुभवों से मेल खाते हैं। इस भव्यता को और बढ़ाते हुए, चर्चित अभिनेता मोहित मलिक भगवान शिव की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।मोहित मलिक ने कहा, “गणेश कार्तिकेय में भगवान शिव का किरदार निभाना मेरे लिए परम सम्मान की बात है। शिव एक ऐसे देवता हैं जिन्हें उनकी शक्ति और करुणा के लिए पूजा जाता है, लेकिन इस भूमिका को लेकर मुझे सबसे ज्यादा उत्साह इस बात का है कि शो उन्हें केवल देवता के रूप में ही नहीं, बल्कि एक पिता, पति और मार्गदर्शक के रूप में प्रस्तुत करता है।

 यह शो इस विचार का उत्सव मनाता है कि परिवार हर यात्रा की नींव है।हां तक कि देवताओं के लिए भी। मुझे बेहद सौभाग्यशाली महसूस हो रहा है कि मैं दर्शकों के सामने भगवान शिव का यह गहन और बहुआयामी रूप प्रस्तुत कर पा रहा हूँ।” गणेश कार्तिकेय, जल्द ही केवल सोनी सब पर प्रसारित होगा।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0