नमो युवा रन: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, देश की तरक्की के साथ फिटनेस भी ज़रूरी

Sep 21, 2025 - 09:44
 0  7
नमो युवा रन: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, देश की तरक्की के साथ फिटनेस भी ज़रूरी


जोधपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस कार्यक्रमों की शृंखला में सेवा पखवाड़ा एवं सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत सूर्यनगरी में रविवार सुबह “नमो युवा रन” मैराथन का आयोजन हुआ। युवा शक्ति में गजब का क्रेज नजर आया। युवा उमंग और जोश के साथ दौड़े। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने “नमो युवा रन” में न केवल भाग लिया, बल्कि वो युवाओं के साथ दौड़े भी। शेखावत ने कहा कि हम सब खेलेंगे, हम सब फिट रहेंगे और फिट रहेंगे तो हम देश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ जुड़ सकेंगे।

गौशाला मैदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने 'नमो युवा रन' को रवाना किया। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का मंत्र है, 'खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया', इसलिए उन्होंने फिट इंडिया मिशन प्रारंभ किया। आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद, उनके दीर्घायु होने के लिए, वो लंबे समय तक राष्ट्र की सेवा कर सकें, इस संकल्प के साथ और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए पूरे देश ने मैराथन दौड़ का संकल्प लिया गया। शेखावत ने कहा कि आज भारत जिस गति के साथ आगे बढ़ रहा है, उसके लिए हम सबको स्वयं को तंदुरुस्त रखना आवश्यक है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने कहा कि आज 8 वर्ष के बालक-बालिकाओं से लेकर 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक यहां उपस्थित हैं। शेखावत ने आयोजन के लिए जिला प्रशासन, जिला परिषद, शिक्षा विभाग, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, भाजपा और युवा मोर्चा सदस्यों का धन्यवाद दिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आज के आयोजन का संदेश यही है कि दुनिया में जो भी अच्छी वस्तु दैनिक उपयोग में काम आ सकती है, उसका विकल्प हम तैयार करें। हम अपने देश में उत्पादन करें, ताकि नागरिक हमारे स्थानीय उत्पादन का उपयोग कर सकें और भारत आत्मनिर्भर बनें। नमो युवा रन के.एन कॉलेज चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, अजीत भवन रोड, भाटी चौराहा, खास बाग चौराहा, पुलिस लाइन होते हुए गौशाला मैदान पर संपन्न हुई।

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सदस्य राजेन्द्र गहलोत, महापौर वनिता सेठ, विधायक देवेन्द्र जोशी, अतुल भंसाली, भेराराम सियोल, बाबूसिंह राठौड़, उप महापौर किशन लड्ढा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पालीवाल, देहात दक्षिण अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, पाली अध्यक्ष सुनील भंडारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव जैन, देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, पूर्व विधायक पुखराज गर्ग,बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग, युवा रन के शुभारंभ एवं समापन समारोह में उपस्थित रहे।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0