नारायणपुर : आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले नोडल अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही - कलेक्टर

Nov 4, 2025 - 14:44
 0  7
नारायणपुर : आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले नोडल अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही - कलेक्टर

नारायणपुर : आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले नोडल अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही - कलेक्टर

बस्तर ओलंपिक को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं

स्वीकृत निर्माण कार्यों को गुणवत्तायुक्त पूर्ण करने के दिए निर्देश

नारायणपुर

  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही निर्माणाधीन विकास कार्यों में गति लाकर कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नियुक्त नोडल अधिकारियों को जिले के आश्रम छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने और वहां की आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बस्तर ओलंपिक को सफल बनाने में सहभागिता निभाएं। आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण में लापरवाही बरते वाले नोडल अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही होगी। स्वीकृत निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएसआर परियोजनाओं, आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण तथा जाति, निवास, आय और जन्म प्रमाण पत्र वितरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम तथा स्कूलों में खेल मैदान, शौचालय, पेयजल और विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की जानकारी लेते हुए सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ममगाईं ने मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य स्वीकृति के संबंध में, अनुकंपा नियुक्ति, राशन-आधार कार्ड संबंधित समस्याएं, फसल बीमा में अनियमितता और भूमि रजिस्ट्री विवादों जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण और मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना की प्रगति को बेहतर करने के निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड ई-केवाईसी, खाद्यान्न भंडारण, उचित मूल्य दुकान भवन निर्माण, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सहकार से समृद्धि योजना संबंधित प्रगति की समीक्षा किया गया। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकण करने निर्देशित किए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर डी.के. कोशले, सुनिल सोनपिपरे, सौरभ दीवान, सहायक आयुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0