नवरात्रि 2025: माता वैष्णो देवी भवन में भव्य सजावट, श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं तैयार

कटड़ा
कल से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, ऐसे में कटरा प्रशासन द्वारा भवन को फूलों से सजाया जा रहा है। नवरात्रों के दौरान मां भगवती के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को बता दें कि हालांकि इस बार नवरात्र समारोह नहीं हो रहा है, पर वैष्णो देवी भवन पर होने वाले कार्यक्रम हर वर्ष की तरह होंगे। बता दें कि इससे पहले भी 2024 के दौरान मॉडल कोड आफ कंडक्ट होने के चलते नवरात्र महोत्सव को प्रशासन द्वारा स्थगित किया गया था।
गौरतलब है कि यह चौथी बार है जब इसका आयोजन नहीं किया जाएगा। इससे पहले साल 2014 में कश्मीर में आई बाढ़ , 2020 में कोरोना महामारी और 2024 में आम चुनावों के कारण इसे सादगी से मनाया गया था। इस वर्ष 2025 में बारिश और प्राकृतिक आपदा को इस का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
What's Your Reaction?






