चिल्ड्रन पार्क में नया ट्यूबवेल: नींव पत्थर रखकर शुरू हुआ निर्माण कार्य

Sep 21, 2025 - 10:14
 0  6
चिल्ड्रन पार्क में नया ट्यूबवेल: नींव पत्थर रखकर शुरू हुआ निर्माण कार्य

चंडीगढ़ 
मुख्यमंत्री भगंवत मान की सरकार गांवों व शहरी इलाके में साफ पीने के पानी की सप्लाई को यकीनी बना रही है। इसी के चलते विधायक नीना मित्तल ने चिल्ड्रन पार्क में 36.70 लाख रूपये की लागत से नये टयूबवेल लगाने के कार्य का नींव पत्थर आजरखा है। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पीने वाले पानी की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुये यह योजना शुरू की गई है, इलाके के कई वार्डों में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुये मुख्य मंत्री के निर्देशों पर लोगों को जरूरी सुविधायें दी जा रही हैं। पानी के सही इस्तेमाल की जरूरत है। वहीं वहीं हमें धरती के नीचे के पानी को बचाने के लिये लोगों को जागरूक करने की भी जरूरत है।

इस मौके पर रितेश बंसल संगठन इंचार्ज राजपुरा, रमेश पहुजा प्रधान व्यापार मंडल, शाम सुदर वधवा, सचिन मित्तल, जेई गगनदीप सिंह, पार्षद कृष्ण अग्रवाल, बिक्रम सिंह कंडेवाला, गुरध्यान सिंह जोगा, दीपक शर्मा, सुमित बख्शी, रतनेश जिंदल, सरबजोत सिंह, सरपंच अमन सैनी, नितिन पहुजा सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0