पटना को नीतीश सरकार का तोहफा, 341 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास

Aug 26, 2025 - 14:44
 0  6
पटना को नीतीश सरकार का तोहफा, 341 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास

पटना 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान किए गए वादों को पूरा करते हुए पटना शहरी क्षेत्र (पूर्वी) के लिए 341.43 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।

नीतीश कुमार ने पटना शहरी क्षेत्र (पूर्वी) के लिए भद्र घाट, पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 341.43 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कुमार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि चार घोषणाओं से संबंधित पांच योजनाओं का शिलान्यास आज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से पटना सिटी के स्थानीय लोगों तथा प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में पटना साहिब आने वाले सिख श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से पटना शहरी क्षेत्र (पूर्वी) के आम लोगों को काफी फायदा होगा तथा बेहतर जनसुविधाएं मिलेगी। 

मुख्यमंत्री नीतीश ने भद्र घाट, में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 158.40 करोड़ रुपये लागत की गायघाट - कंगन घाट-दीदारगंज तक (लंबाई 7.80 कि.मी.) गंगा के किनारे पुराने पथ के चौड़ीकरण, निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पटनासिटी क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। साथ ही छठ महापर्व और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों हेतु गंगा नदी तक पहुंचने में सहूलियत होगी।  

मुख्यमंत्री ने भद्र घाट में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 61.95 करोड़ रुपए की लागत से गाय घाट में जे.पी. गंगा पथ से सटे नदी की ओर डाउन रैंप के निर्माण कार्य का कार्यारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर जे.पी गंगा पथ से गाय घाट उतरने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जे.पी. गंगा पथ गाय घाट में यू-टर्न व्यवस्था के कारण निरंतर जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे कार्य पूर्ण होने पर मुक्ति मिल जाएगी। यातायात सुगम होगा और सड़क सुरक्षा बेहतर होगी। 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0