नीतीश कुमार का लालू-राबड़ी राज पर तंज, बोले- 2005 से पहले कैसा था बिहार?

Aug 22, 2025 - 10:14
 0  6
नीतीश कुमार का लालू-राबड़ी राज पर तंज, बोले- 2005 से पहले कैसा था बिहार?

गया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से लालू-राबड़ी राज की याद दिला दी। गयाजी में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान मंच पर उन्होंने लोगों से पूछा कि 2005 से पहले क्या हाल था?  बिहार का कितना बुरा हाल था? पहले कोई ठीक से कपड़ा तक नहीं पहन पाता था? कोई महिलाओं के लिए काम नहीं किया। मुस्लिमों के लिए भी कोई काम नहीं किया। लेकिन, हमलोगों की सरकार बनी तो सब लोगों के लिए काम किया। अब सब काम ठीक से हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज 13,000 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, जिससे बिहार को अत्यधिक लाभ मिलेगा। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। यहां के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री जी बेगूसराय के सिमरिया जाकर नवनिर्मित गंगा पुल का उद्घाटन करेंगे। मैं उनका अभिनंदन एवं नमन करता हूं।

हम यह बताना चाहते हैं कि गया और बोधगया में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं। पहले यहां की स्थिति बहुत खराब थी। पूर्ववर्ती सरकारों ने इस दिशा में कोई विशेष कार्य नहीं किया। हमने एक-एक चीज़ को ध्यान में रखते हुए कार्य शुरू किया और अब यहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। गया में फल्गु नदी पर रबर डैम के माध्यम से ‘सीता सेतु’ का निर्माण कराया गया है। बोधगया में ‘महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र’ की स्थापना कराई गई है। हमने गया का नाम बदलकर 'गयाजी' कर दिया है। अब एक ओर बोधगया है और दूसरी ओर गयाजी।

पहले की सरकारों ने कोई ठोस काम नहीं किया
मुख्यमंत्री ने बिहार के संदर्भ में कुछ और बातें साझा करना चाहूंगा। 24 नवंबर 2005 को एनडीए सरकार के गठन से पहले की सरकारों ने कोई ठोस काम नहीं किया। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद हमने पूरे बिहार में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य शुरू किए। आज बिहार हर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली समेत हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। इन कार्यों के अतिरिक्त हाल ही में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं। बिहार में वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1,100 रुपए कर दिया गया है, जिससे 1.12 करोड़ लाभार्थियों को सीधा फायदा होगा।

पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2018 में हमने ‘हर घर बिजली’ योजना के अंतर्गत राज्य के सभी घरों तक बिजली पहुंचा दी थी। बिजली आपूर्ति की दरें भी काफी रियायती रखी गईं। इस वर्ष हमने बिजली को पूर्णतः निःशुल्क करने का निर्णय लिया है। अब तक हमने 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं तथा 39 लाख लोगों को विभिन्न रूपों में रोजगार उपलब्ध कराया है। चुनाव से पूर्व यह संख्या 50 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है। साथ ही, अगली सरकार बनने पर आगामी पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का संकल्प लिया गया है।

हमने महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बिहार में नए उद्योगों की स्थापना हेतु राज्य सरकार विशेष प्रोत्साहन प्रदान करेगी। बिहार के समग्र विकास हेतु केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। चुनाव के उपरांत बिहार को विशेष वार्षिक  सहायता प्राप्त होगी। फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट और कोसी क्षेत्र के विकास हेतु विशेष राशि आवंटित की गई है। हमने महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुनः अभिनंदन करता हूं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0