2000-3000 करोड़ नहीं... रणबीर की Ramayan का बजट 1600 करोड़

Jul 15, 2025 - 12:44
 0  6
2000-3000 करोड़ नहीं... रणबीर की Ramayan का बजट 1600 करोड़

मुंबई 

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ को लेकर पहले ही माहौल टाइट था. दो पार्ट्स में आ रही फिल्म पर नमित मल्होत्रा ने पानी की तरह पैसा बहाया है. हालांकि, इस फिल्म को लेकर इसलिए भी तगड़ा बज बना है क्योंकि फिल्म में कई बड़े चेहरे हैं, जिन्हें फैन्स भगवान राम, रावण, हनुमान के किरदार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. ‘रामायण’ की हाल ही में पहली झलक सामने आई थी. जिसमें रणबीर कपूर के भगवान राम और रावण बने यश के कुछ लुक दिखे, जिसने फैन्स को खुश कर दिया. दरअसल फिल्म का पहला पार्ट 2026 दिवाली पर आने वाला है. वहीं दूसरे पार्ट के लिए दिवाली 2027 तक का इंतजार करना पड़ेगा. कहा जा रहा था कि रामायण के दोनों पार्ट 1600 करोड़ के बजट में तैयार हुए हैं. लेकिन प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के नए खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है.

हाल ही में रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने प्रखर गुप्ता को इंटरव्यू दिया. उस में उन्होंने कई अलग अलग मुद्दों पर बात की. साथ ही बताया कि उनकी आने वाली फिल्म Ramayan कितने करोड़ के बजट में बन रही हैं. दरअसल इतने में एसएस राजामौली की 4 SSMB29 बन जाएगी. 

कितना है रामायण का बजट?

दरअसल एक इंटरव्यू में नमित मल्होत्रा से फिल्म का बजट पूछा गया था. जिस पर वो बताते हैं कि- ”हम इस पर खुद ही फंडिंग कर रहे हैं, हमने किसी से पैसा नहीं लिया है. 6-7 साल साल पहले जब फिल्म को बनाना शुरू किया गया था, तब हम इसे लेकर काफी सीरियस हो गए थे. ‘रामायण’ के दोनों पार्ट का बजट 500 मिलियन डॉलर है. यानी की भारतीय रुपये में ये 4000 करोड़ होता है. दरअसल कोई भी इंडियन फिल्म इसके पास तक नहीं है. यह एक अविश्वसनीय स्केल है.” वो बोले…

”इसलिए मैं कहता हूं कि हम दुनिया की सबसे बड़ी कहानी के लिए सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं. जिसे दुनिया को देखना चाहिए. मुझे अभी भी लगता है कि यह कुछ सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के बजट से सस्ती है. ऐसे में मुझे लगता है कि हम कम पैसों में एक बड़ी फिल्म बना रहे हैं. मेरे अंदर का भारतीय अभी भी मानता है कि हम फाइनेंशियल तौर पर गैर-जिम्मेदार नहीं हैं. हम पैसे के साथ गैरजिम्मेदार नहीं हो सकते हैं. ”

नमित मल्होत्रा कहते हैं कि- यह ऐसी कोई चीज नहीं है, जो पैसे से इंस्पायर्ड हो. उन्होंने बेहद ईमानदारी के साथ अपनी पूरी मेहनत इसे दी है. असली मुद्दा यह है कि इतने उतार-चढ़ाव के बाद भी 30 साल बाद मजबूती से खड़े हैं.

राजामौली की 4 SSMB29 बन जाएगी!

दरअसल पहले ‘रामायण’ का बजट 1600 करोड़ बताया गया था. पर नमित मल्होत्रा ने खुद बताया है कि फिल्म पर 4000 करोड़ रुपये लगे हैं. दोनों पार्ट पर बहुत बड़ा दांव खेला गया है, जो इसे इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनाती है. हालांकि, फिलहाल एस.एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म को 1000 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है. लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म के बजट में चार SSMB 29 फिल्म बन सकती है.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0