ओडिशा की शानदार शुरुआत, पहले मुकाबले में सर्विसेज को 4 विकेट से हराया

Dec 26, 2025 - 10:14
 0  7
ओडिशा की शानदार शुरुआत, पहले मुकाबले में सर्विसेज को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड का आगाज आज यानी 26 दिसंबर से होने जा रहा है। पहले दिन जिस तरह बल्लेबाजों ने कहर बरपाया, उतना ही कहर आज गेंदबाज बरपा रहे हैं। रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए, वहीं विराट कोहली ने 77 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह अपने दूसरे शतक से चूक गए। सर्विसेज की टीम 83 के स्कोर पर ढेर हो गई।

ओडिशा ने सर्विसेज के खिलाफ दर्ज की जीत
ओडिशा ने सर्विसेज को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। उन्होंने विपक्षी टीम के 83 रनों के स्कोर को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के करीब पहुंची ओडिशा की टीम। टारगेट से बस कुछ ही रन दूर

सभी टीमों ने सेट किए टारगेट
सभी टीमों ने टारगेट सेट कर दिया है। सौराष्ट्र ने 254, रेलवेज ने 267, दिल्ली ने 255, छत्तीसगढ़ ने 254, सिक्किम ने 151, गोवा ने 285 रनों का टारगेट अपनी विपक्षी टीम को दिए हैं। मुंबई ने 332 विदर्भ ने 366, उत्तर प्रदेश ने 368, बंगाल ने 206, जम्मू कश्मीर ने 342, पाडुंचेरी ने 151, तमिलनाडु ने 281, केरल ने 285, झारखंड ने 302, मेघालय ने 191, अरुणाचंल प्रदेश ने 255, बिहार ने 285 रनों का लक्ष्य अपनी विपक्षी टीमों के लिए रखा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0