ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने लगाया शतक, टीम इंडिया पहुंची 200 रन के पार

Jun 23, 2025 - 14:44
 0  6
ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने लगाया शतक,  टीम इंडिया पहुंची 200 रन के पार


लीड्स

 हेडिंग्ले टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाकर कमाल कर दिया। राहुल का टेस्ट क्रिकेट में यह 9वां शतक है। राहुल ने अपना यह 9वां शतक 202 गेंद में पूरा किया। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए। केएल राहुल की इस शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया की लीड 200 रन के पार पहुंची। केएल राहुल ने भारत के लिए पहली पारी में भी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, पहली पारी में वह 42 रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वह नहीं चूके और सैकड़ा जड़ दिया।

पहली पारी में केएल राहुल की दमदार बल्लेबाजी से ही भारतीय टीम 471 रन बनाने में सफल रही थी। राहुल ने पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 91 रनों की पार्टनरशिप की थी। इस ठोस शुरुआत के बाद यशस्वी ने इसका फायदा उठाया और इंग्लैंड की धरती पर अपने पहले टेस्ट में ही शतक ठोक कर इतिहास रच दिया।

शुभमन और ऋषभ पंत ने भी लगाई सेंचुरी
पहली पारी में सिर्फ यशस्वी ही नहीं, बल्कि ऋषभ पंत ने भी शतक लगाया था। शुभमन गिल पहली पारी में 147 रन बनाकर बना आउट हुए थे, जबकि ऋषभ पंत ने 134 रनों का योगदान दिया था। हालांकि, दूसरी पारी में शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला और वह 8 रन ही बना पाए, लेकिन पंत ने टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से मोर्चा संभालते हुए तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली।

जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में खोला था पंजा
शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का खेल दिखाया। बुमराह टीम इंडिया के लिए पारी में 5 विकेट हासिल किए। विदेशी धरती पर बुमराह ने 12वीं बार टेस्ट में 5 विकेट लेकर पूर्व दिग्गज कपिल देव की बराबरी की थी। बुमराह के अलावा टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और मोहम्मद सिराज के खाते में 2 विकेट आया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0