एसआईआर पर हमारा रुख साफ, हम शुरुआत से सवाल उठा रहे हैं: पवन खेड़ा
नई दिल्ली
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को कहा कि एसआईआर एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसपर कांग्रेस पार्टी बहुत पहले सवाल उठाती रही है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बात करते हुए कहा, "हम बिहार चुनाव से बहुत पहले एसआईआर पर सवाल उठा चुके हैं। कर्नाटक में सबूत के साथ बहुत कुछ बता चुके हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में सबूत पेश कर चुके हैं, लेकिन अब तक चुनाव आयोग से कोई जवाब नहीं आया है। एसआईआर एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। आज बंगाल भाजपा को भी समझ में आ रहा है कि एसआईआर में क्या मुद्दे हैं। हम इंतजार कर रहे हैं कि ज्ञानेश कुमार गुप्ता इस पर क्या बोलना चाहते हैं।" पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर पवन खेड़ा ने कहा, "पश्चिम बंगाल का चुनाव आने दीजिए, फिर उस पर चर्चा होगी। अभी पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। हर राज्य की अपनी-अपनी रणनीति है, क्योंकि हर राज्य की परिस्थिति अलग-अलग है।"
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीटिंग में कांग्रेस नेता शशि थरूर के शामिल नहीं होने पर पवन खेड़ा ने कहा, "शशि थरूर बैठक में आए या फिर नहीं आए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई स्टोरी बनती है।"
कर्नाटक में कांग्रेस शासित सरकार में नेतृत्व को लेकर हो रही खींचतान पर पवन खेड़ा ने कहा, "कर्नाटक में इतने सालों से एकजुटता के साथ काम हो रहा है। दबाव की कोई जरूरत नहीं है। हम सभी आपस में मिलते ही रहते हैं। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात पर कोई बड़ी बात नहीं है।"
पवन खेड़ा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद मोहम्मद रमजान के चुनाव पर दिए हालिया बयान पर कहा, "यह उनका अपना विचार होगा। बंगाल में भारतीय जनता पार्टी भी सवाल उठा रही है; अब उसका जवाब वह देंगे या कोई और देगा।"
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के पीएम मोदी पर दिए हालिया बयान को लेकर पवन खेड़ा ने कहा, "मोहन भागवत और पीएम मोदी दोनों लोगों को एक-दूसरे की जरूरत है। दोनों लोगों की उम्र 75 वर्ष से ऊपर हो गई है और वे सोच रहे हैं कि कहीं दूसरा उनकी रिटायरमेंट घोषणा न कर दे। ऐसे में वे एक-दूसरे को प्रसन्न रखना चाहते हैं। देश को दोनों लोगों की बातों से कोई मतलब नहीं है।"
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0