जल्द चलेगी पटना मेट्रो: तय तारीख को मिलेगी शहरवासियों को नई सौगात

Jul 26, 2025 - 05:44
 0  6
जल्द चलेगी पटना मेट्रो: तय तारीख को मिलेगी शहरवासियों को नई सौगात


 पटना

बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो के संचालन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, लोगों को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता के 78वें वर्षगांठ पर मेट्रो की सौगात देने की तैयारी व्यापक स्तर पर की जा रही है। यह मेट्रो परियोजना न केवल राजधानी की आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि यह शहर की ट्रैफिक समस्या को बहुत हद तक नियंत्रित करने में भी कामयाब होगी। इतना ही नहीं, मेट्रो की यह सौगात स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी।

प्राथमिक कॉरिडोर के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा  

यह परियोजना भविष्य में पटना के तीव्र गति से विकास की नई आधारशिला रखने वाली है। मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए निर्माण एजेंसियां दिन-रात दो शिफ्ट में काम कर रही हैं। पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है। मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक कुल 6.2 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशन हैं। इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं। शुरुआती दौर में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा। इन चार स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह मशीन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, स्वचालित सीढि़यों का निर्माण एवं गेट प्रणाली लगाने का काम अपने अंतिम चरण में है।

15 अगस्त को मेट्रो के परिचालन का लक्ष्य

निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। डिपो में मेट्रो के वाशिंग और मेंटेनेंस पिट के साथ कंट्रोल रूम, विद्युत सब-स्टेशन, वकर्शॉप शेड, इंस्पेक्शन शेड और ट्रैक यूनिट का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है। प्राथमिक कॉरिडोर में 6.2 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है और अब स्टेशनों को अंतिम रूप देने और अन्य काम पूरे किए जा रहे हैं। आगामी 15 अगस्त को इस कॉरिडोर पर मेट्रो के परिचालन का लक्ष्य है। इसके लिए तीन बोगियों की एक रैक पिछले दिनों ही पूणे से पटना पहुंच चुकी है और इसके ट्रायल रन की तैयारी को लेकर निर्माण एजेंसियां दिन-रात काम में जुटी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0